Bareilly News : सैन्य परिवार के घर पत्थर बाजी वीडियो हुआ वायरल
बरेली में दबंग पार्षद छोटा योगी से मारपीट के मामले में लोगों ने सैन्य परिवार के घर पर हमला कर दिया… लोगों ने घर पर पत्थरबाजी की… इसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है…. इस मामले में एक वीडियो भी सीमने आया है….
लोग इस कदर निर्भय थे कि पुलिस की मौजूदगी में घर पर पत्थर फेंकते रहे…. यह सब कई घंटे चला… सैन्यकर्मी का परिवार घर में दुबक गया और दरवाजे बंद कर लिए…. लेकिन गुस्साई भीड़ पथराव करती हुई घर में घुस गई…. दरवाजों पर लातें मारने लगी और कार के शीशे तोड़ डाले…. वीडियो में पीड़ित बताए जा रहे पार्षद भी सैन्यकर्मी के घर पर पथराव करते दिख रहे हैं…. हालात इतने बिगड़ गए कि इन्हें संभालने के लिए कई थानों की पुलिस के साथ एसपी सिटी और सीओ थर्ड भी मौके पर डटे रहे…. बता दें कि छोटा योगी के नाम से मशहूर संजय नगर के वार्ड 16 से भाजपा पार्षद अवनीश कुमार की पड़ोसी सैन्य परिवार से मारपीट हो गई थी…. नाली की गंदगी हटाने को लेकर पार्षद से मारपीट हुई थी…. बदले सैन्य परिवार के घर पर पथराव किया गया…
बाइट: अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी