Bareilly News : महानगर कांग्रेस ने सोनिया गांधी का जन्म दिन धूमधाम से केक काटकर मनाया
बरेली सभी कांग्रेस जानो ने सोनिया गांधी की दीर्घायु की कामना की इस अवसर पर नबाब मुजाहिद ने का की सोनिया गांधी के नेतृत्व में दो बार कांग्रेस ने सत्ता संभाली देश को आर्थिक एवं आधुनिक रूप से मजबूत कर विश्व पटल पर भारत की ताकत का अहसास कराया देश में रोज़गार के नये आयाम स्थापित किये और इसीलिए पूरे देश की जनता सोनिया जी राहुल जी के नेतृत्व में ही विश्वास रखती है,
और अपने एवं देश के उज्जवल भविष्य के लिए ही पाँचों राज्यों में हुये चुनाव में काँग्रेस पर भरोसा जताया है, तथा 2019 में केन्द्र में पुनः काँग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश ठाकुर, श्रीमती शकुंतला जौहरी, चाँद मियाँ, अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कॉआर्डिनेटर हसनैन अंसारी, राजेन्द्र सागर, अवनीश बख्शी टोनू, मुकेश बाल्मीकि, मोहम्मद हारिस, सरदार इक़बाल सिंह बाले, विजय मौर्या, अब्दुल रहमान स्टेट को – आॅर्डिनेटरउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अनीस सक़लैनी, नत्थू लाल मिश्रा, केके दीक्षित, उमेश आर्या, दिनेश दद्दा एडवोकेट मोहम्मद ज़की, काज़ी ज़ुबैर एडवोकेट
योगेश जौहरी, सुरेन्द्र सोनकर, सरदार आदित्य सिंह, फहीम अल्वी, सलीम अल्वी, असलम, राम भरोसे लाल मौसम, राम सिंह पाल, निज़ाम उद्दीन,
मोहम्मद कासिम, युनूस, लतीफ, जोवद अली, सय्यद शाहिद, वली उद्दीन, इंतेज़ार अली, अलतमश अली, सलमान, गुलाम अली, सूर्य प्रकाश शर्मा,
मुनाज़िर हुसैन, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, हसनैन अहमद, सरताज, महफूज़ आदि मौजूद रहे.