Bareilly News : महानगर कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमन्त्री स्वo राजीव गाँधी का 75 वें जन्मवर्ष मनाया
बरेली भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री स्वo राजीव गाँधी जी के 75 वें जन्मवर्ष पर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ के नेतृत्व में मैक्सिम हाल में गोष्ठी का आयोजन क़िया गया
सर्वप्रथम सभी कॉंग्रेस जनों ने राजीव जी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया और उनसे प्रेरणा लेकर धर्म निरपेक्ष होकर राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया इस अवसर पर कोआर्डिनेंटर पीयूष रंजन यादव ने कहा कि राजीव जी ने प्रधानमंत्री रहते हुये संचार क्रांति लाने वाले, 18 वर्ष के युवाओ को मताधिकार,पंचायती राज व्यवस्था,नवोदय विधालय, खोलकर आमजन को सीधे देश की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य क़िया इसीलिये देश दुनियाँ की महाशक्तियों में शामिल हुआ परन्तु आज भाजपा देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंककर देश को आर्थिक रूप से कंगाल बना रहीं है! गोष्टी में प्रान्तीय महामंत्री अजय शुक्ला एंव पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन कहा कि ने राजीव जी के बलिदान को याद कर कहा राजीव जी की योजनाओ को भाजपा सरकारे खत्म करके युवाओ किसानो पिछड़े लोगों का उत्पीड़न कर उनके भविष्य को बिगाड़ने का कार्य कर रहीं है अब हम सब एक होकर राजीव जी के सपनो का भारत बनाएंगे प्रो अलाउद्दीन खान, एंव ब्रह्मस्वरूप सागर ने कहा कि आज देश आर्थिक एंव व्यावसायिक रूप से कमजोर हों रहा है और कानून व्यवस्था पंगु हों चुकी है और कानून का मखौल उड़ाकर जनता को यतीम बना दिया है! इस अवसर पर