Bareilly News : विंग कमान्डर की रिहाई पर महानगर काँग्रेस ने बाटी मिठाई
पाकिस्तान में गिरफ्तार किये गये भारतीय विंग कमान्डर की रिहाई पर महानगर काँग्रेस ने बाटी मिठाई
बरेली। पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जि़न्दाबाद, हमारी सेना हमारा गौरव और राष्ट्रीय एकता और अखण्डता जि़न्दाबाद का ज़ोरदार नारेबाज़ी कर मिष्ठान वितरण कर ज़ोरदार जश्न मनाया गया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ ने पूरे देश को तथा अभिनन्दन जी के परिवार को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश की वायुसेना की उपलब्धि पर सारा देश आनन्द से ओत-प्रोत है और भारतीय सेना को बधाई दे रहा है। आतंकवाद से युद्ध के सवाल पर सारा देश एकजुट दिखाई दे रहा है। यह भविष्य के लिये एक शुभ संकेत है। लेकिन भाजपा कीर्तन मंडली के लोग जिस तरह से भारतीय सेना का राजनीतिकरण कर रहे हैं वह हास्यास्पद है और देश के साथ धोका है जिसको पूरा जनमानस समझ चुका है। इस अवसर पर ए0आई0सी0सी0 सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रान्तीय महामंत्री अजय शुक्ला एवं पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने कहा कि भारतीय सेना ने अपनी शक्ति का एहसास पूरे विश्व को करा दिया है और हमारे विंग कमाण्डर अभिनन्दन सिंह की वापसी इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सेना किसी भी युद्ध के लिये पूर्व रूप से सक्षम है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट को-ऑडिनेटर हसनैन अंसारी, राजेन्द्र सागर, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, अनीस सक़लैनी, योगेश जोहरी, ठाकुर यशेन्द्र सिंह।
एडवाकेट, धारा सिंह एडवोकेट, सरदार इकबाल सिंह बाले, शराफत अली अंसारी, ओमकार प्रजापति, नईम खाँ, अब्दुल गफ्फार, नल्कू लाल सागर, हाजी नजमुल इस्लाम, कैफी रज़ा, नौवत राम सागर, शारिक नूरी, मो0 राजा, वारिस कुरैशी, आसिफ खाँ, सुभाष शर्मा आदि के अलावा अन्य काँग्रेसजन उपस्थित रहे। (चौधरी असलम मियाँ)