Bareilly News : गांधीजी ने दिया संदेश स्वच्छ रखो भारत देश
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज दिनांक 11 मार्च 2022 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन तड़के ही स्वयंसेवी छात्राओं ने *बिहारीपुर में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक विशाल रैली निकाली
ढपली ताशे और नारों के साथ लोगों को स्वच्छ रहने व स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए जागरूक किया। हम सब ने यह ठाना है, भारत स्वच्छ बनाना है । गांधीजी ने दिया संदेश स्वच्छ रखो भारत देश के नारों के साथ ही स्वयंसेवी छात्राओं ने डोर टू डोर कैंपेन भी किया तथा घर की महिलाओं को घर के बाहर कूड़ा ना फेंकने तथा गीला और सूखा कचरा अलग अलग करने के लिए प्रेरित किया। आज के संदर्भित व्यक्ति उप नियंत्रण नागरिक सुरक्षा श्री राकेश मिश्रा ने सिविल डिफेंस और प्राथमिक चिकित्सा विषय पर विस्तृत जानकारी दी तथा बताया की अचानक ज़रूरत पड़ने पर हम स्वयं किस प्रकार से ज़रूरत मंद की मदद करके उसकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । इस अवसर पर शिविर में उपस्थित 55 स्वयंसेवी छात्राओं को सिविल डिफेंस का गठन और इसके अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की भी जानकारी दी गई । अचानक होने वाले ह्रदय आघात या सांस लेने में दिक्कत होने पर या कार्डिक अरेस्ट होने पर मरीज़ की जान बचाने के लिए सी पी आर ( देने का सही तरीका प्रक्टिकल करके सिखाया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सके जिसे सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने बहुत ही रुचिपूर्वक सीखा ।इसके अतिरिक्त आपातकालीन स्थिति बाढ़, भूकंप आदि की जानकारी प्रदान की और सिविल डिफेंस से जुड़कर राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कु प्रिया आर्य ने महिला सशक्तिकरण विषय पर स्वयंसेवी छात्राओं को जानकारी देकर विभिन्न सशक्त महिलाओं के उदाहरण प्रस्तुत कर सबको सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अर्चना राजपूत द्वारा किया।इस अवसर पर श्रीमती नीलम रानी ,कु सपना, प्रियांशी,कुलसुम, प्रिया सिंह,प्रिय श्रीवास्तव, शोभा कश्यप, डॉली,कशिश पाठक आदि ने विशेष सहयोग किया।