Bareilly news : मेधावी छात्राओं को एक गूंज संस्था ने किया सम्मानित
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना ही संस्था का मकसद- अर्चना सिंह समाज सेवी संस्था एक गूंज ने सैनिक कॉलोनी कार्यालय पर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया
कार्यक्रम में संस्था के फाउंडर सचिव अर्चना सिंह ने हाईस्कूल व इंटर की छात्राओं को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि संस्था निरंतर मेधावी छात्राओं का सम्मान करती है और करती रहेगी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संस्था द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह मिशन शक्ति अभियान से प्रेरित होकर संस्था लगातार कर रही है संस्था का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना और वह अपना कार्य स्वयं कर सके उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े और बढ़ चढ़कर समाज के कार्य में भागीदारी कर सकें क्योंकि बेटियां किसी से कम नहीं वह हर क्षेत्र में बढ़कर कार्य कर रही हैं इसी उद्देश्य ऐसी बेटियों को संस्था निरंतर सम्मानित करती रहती है जिससे उन्हें उत्साहवर्धन मिले और बेटों के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर सकें सम्मानित होने में कोमल राजपूत, रिंकी यादव, नेहा कुमारी, ईशा, काजल भारती, अनन्या, सलोनी दिवाकर आदि छात्राएं मौजूद रही
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !