Bareilly news : उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में DM को ज्ञापन
पश्चिमी उ 0 प्र 0 उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया और माँग की गई कि स्टेडियम में नये बजट दो करोड बासठ लाख रुपये स्विमिगं पूल की मरम्मत के आया हुआ है ,
खिलाड़ियों द्वारा संगठन से शिकायत की गई है कि पिछले वर्ष ही एक करोड रुपया स्विमिंग पूल की मरम्मत पर खर्च हुआ है और इस बार फिर दो करोड बासठ लाख रुपये इसकी मरम्मत के नाम पर खर्च हो रहा है जबकि इस एक वर्ष में कोविड -19 की वजह से कोई प्रतियोगिता नहीं हुई फिर भी टाईल्स कैसे टूट गये और इसकी मरम्मत की आवश्यकता क्यों पड़ गई । महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि आम जनता के पैसो का स्टेडियम में बंदरबाट नही होने देगें , लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री जी से इसकी शिकायत की जायेगी पिछले साल की मरम्मत की जाँच होनी चाहियें एवं इस बजट से सक्षम अधिकारी की निगरानी में कार्य कराने हेतु माँग की गई । महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं महानगर महामंत्री दीपक द्विवेदी ने कहा कि बरेली में तैराकी के लिये नेशनल एवं इण्टरनेशनल लेबल के खिलाड़ियों के हिसाब से स्विमिंग पूल की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुये कार्य हो । इस मौके पर मुख्यतः रामकृष्ण शुक्ला . दीपक द्विवेदी , राशि पाराशरी , राघवेन्द्र वर्मा , अनिल राजपूत , उपासना पाठक , विक्की पाल , राजेश कुमार , विष्णु शुक्ला , सोनू मौर्या , संजय शर्मा आदि मौजूद रहे ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !