Bareilly News : बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन डीएम को दिया ज्ञापन
बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन डीएम को दिया ज्ञापन बरेली शहर में लगातार रेता का अवैध खनन करने वाली गाड़ियां एक ही रियलिटी पर दो चक्कर लगा रही है
जिससे रात सब का भारी नुकसान हो रहा है अवैध खनन करने वालों ने इसका तरीका यह निकाला है कि जैसे कोई ट्रक लाल कुआं से रहता भरने आ गया और उसकी रायलिटी ले ली समय और तारीख अंकित रहती है जो 24 घंटे के लिए मांग रहती है लाल कुआं से बरेली पहुंचने में ट्रक को 3:30 से 4 घंटे लगते हैं 4 घंटे में रेता उतार कर उसे आईटी पर लाइव कैसे रहता भर लेता है जिससे केशर मालिक को रायलिटी नए देने पर ₹8 प्रति कुंटल और गाड़ी वाली को लगभग ₹12 प्रति कुंटल का फायदा होता है कहने का तत्पर यह है कि प्रति कांटेक्ट ₹20 का सबका अनुसार खनन प्रभारी की सांठगांठ से किया जा रहा है इसे रास्ता के नुकसान के 77 ट्रांसपोर्टर एवं एक नंबर में काम करने वाले व्यापारी को भी नुकसान हो रहा है क्योंकि रायलिटी चोरी करके मैं गाड़ी मालिक और ट्रांसपोर्टर कम रेट पर बाजार में रहते की सप्लाई कर रहे हैं ज्ञापन देने वालों में शोभित सक्सेना कौशल किशोर यादव संदीप गुप्ता अमजद सलीम अमरजीत सिंह बक्शी गुरमीत सिंह बक्शी मंसूर अली जतिन अरोरा हरी लाल राजपूत छोटे लाल यादव उपस्थित रहे