Bareilly news : अजय टोनी गृहमंत्री को हटाने की मांग को लेकर ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बरेली I केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टेनी को तत्काल उनके पद से हटाये जाने के सम्बन्ध में ।
महोदय , जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर कांड ने पूरे देश की अन्तरात्मा को झाकझोर कर रख दिया है । केन्द्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा दी गयी खुली चेतावनी और उनके स्वामित्व वाली एक जीप के नीचे किसानों को कुचलना और भी दुखद हैं । इस घटना को केन्द्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र द्वारा अंजाम दिया गया जो अभी जेल में निरुद्ध है , परन्तु चौतरफा विरोध और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद मंत्री के खिलाफ अब तक कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं की गयी है , यह शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जिनके पास मंत्रीगण सीधे तौर पर रिपोर्ट करते हैं उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !