Bareilly News : अधीनस्थ कषि सेवा संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

बरेली कृषि प्राविधिको की लम्बित समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया

मांग की अधीनस्थ कषि सेवा संवर्ग की चेतन विसंगति दूर करते हुए द्विस्तरीय व्यवस्था लागू की जाये । अनीतिपूर्वक किये गये स्थानान्तरणों पर पुर्नविचारोपरान्त निरस्त किये जायें । स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत दिये गये सभी प्रावधानों का पालन किया जाये । वर्ष 2016 में नियुक्त प्राविधिक सहायकों के मृतक आश्रितों को विभागीय सेवा में शीघ्र नियुक्ति प्रदान की जाये । प्राविधिक सहायक ( सी ) के पद की शैक्षिक योग्यता पूर्व की भाति कृषि स्नातक यथावत रखी जाये । राजकीय कृषि बीज भण्डारो पर अवशेष बीज के निस्तारण हेतु स्थायी नीति घोषित की जाये और कृषि प्राविधिकों का उत्पीड़न , शोषण एवं जबरन वसूली बन्द की जाये । अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग – 1 एव वर्ग – 3 के रिक्त पदो को भर्ती / पदोन्नति करते हुए शीघ्र भरा जाये । वर्तमान आवश्यकता के अनुसार पदों का सृजन कर संवर्ग का पुर्नगठन / कैडर रिव्यू किया जाये । अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग – 1 ( ग्रेड पे – 4600 / – ) को राजपत्रित घोषित किया जाये । विभाग में कृषि महानिदेशक का अतिरिक्त पद सृजित कर वरिष्ठ आई0ए0एस0 की नियुक्ति की जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: