Bareilly News : प्लॉट को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
#commissionerba1 #allrightsmagazine #Vc_BDA #ssp_bareilly #bareillypolice
संयुक्त व्यापार मंडल ने प्लॉट को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
बरेली-जैसा कि प्रदेश की जनता ही नहीं पूरे भारतवर्ष की जनता आपकी कार्यशैली से प्रभावित है आपके कार्य करने की क्षमता और हढ़ता को देखते हुए प्रदेश का ही नहीं विदेश का भी व्यापारी उत्तर प्रदेश में दिल खोलकर उद्योग लगाने का काम कर रहा है जबकि इसके विपरीत पिछली सरकारों में उद्योग लगाने वालों से लूट खसोट की जाती थी और रंगदारी मांगी जाती थी परंतु जब से आपने उत्तर प्रदेश के मुख्यमेली की बार डोर संभाली है तब से डर का माहौल खत्म हो गया गुंडाराज खत्म हो गया और जनता और व्यापारियों और उदासियां के बीच खुशी का माहौल है।
महोदय हमें यह कहते हुए बड़ा दुख ही रहा है कि आपकी इस कड़ी मेहनत और जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा खुलेआम आम ब्यापारियों एवं उद्यमियों की धमकी देने का काम किया जा रहा है और व्यापारियों में भय पैदाकर व्यापारियों की दुकानों को सील किया जा रहा है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल