Bareilly News : उर्स पर सहयोग करने के लिए दिया गया ज्ञापन
बरेली दरगाह शाहदाना वाली से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया है कि एक से 3 मार्च तक सैलाना रेलवे ग्राउंड एवं खानकाह शरीफ में सदरूल उलामा हज़रत अल्लामा तहसीन रज़ा खां का उर्स शरीफ होने जा रहा है जो हर वर्ष मनाया जाता है।
जिसमें लाखों जयरीन शिकरत करते हैं। जिसके लिये पुलिस एवं ट्रैफिक का इंतजाम उर्स स्थल के आसपास सफाई का इंतजाम बिजली पानी छिड़काव दवाई फायर विकेट स्कूलों में ठहरने का इंतजाम करवाएं एवं 2 मार्च शाम 7:00 से 3:00 बजे तक आठ बजाया चौराहे से शामत गंज ओवरब्रिज तक नो एंट्री का इंतजाम करें 3 मार्च को सुबह 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक मोटरसाइकिल रिक्शा मोटर कार आवागमन बंद रखें। ज्ञापन देने वालों में सगीरुद्दीन नूरी, नाजिद खां, अब्बास, मो जकी आदि थे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !