Bareilly news : मांझा कारीगरों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

बरेली बाबा अंबेडकर साहब जन कल्याण समाज सेवा समिति के नेतृत्व में माँझा कारीगरों के हित में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

जिसमें बताया गया है कि जिले में हजारों माझा कारीगर हैं जो शहर के तीन कारोबारियों से डोर खरीद कर मांजा बनाते हैं

एवं पतंगबाजी के शौकीनों को बेच कर अपना परिवार चलाते हैं परंतु तीनों होलसेल डोर विक्रेता मन मुताबिक पैसा लेने के बाद भी पक्का बिल नहीं देते बल्कि जीएसटी की चोरी कर आज अपार धन के स्वामी बन चुके हैं डोर ब्लैक में मिलने पर माँझे की कीमत बहुत महंगी पड़ रही है जिससे कारीगरों का परिवार चलना मुश्किल हो गया है आरोप लगाया गया है कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसको लेकर अब जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है और मांग की गई है कि उक्त दुकानदारों की जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए