Bareilly News:किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन।
किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन।
बरेली।भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बरेली कलेक्ट्रेट पहुंच कर किसानों की मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।कार्यकर्ताओं ने किसानों के गन्ने के भुगतान को सीघ्र किसानों को दिलवाए जाने की मांग की।इसके अलावा पराली जलाने पर होने बाली कार्यवाही को रोके जाने की मांग की कहा कि किसान पराली को लेकर बहुत परेसान है दस-दस बार खेत जोतने के बाद भी पराली नस्ट नहीं हो पा रही जब तक इसको नस्ट करने की सरकार समुचित व्यवस्था नही कर ले तब वतक किसानों को पराली जलाए जाने से नही रोका जाए।कार्यकर्ताओं ने कहा कि गेहूं खरीद केंद्र पर सीधे गेहूं की खरीद नही हो पाती इसमे बिचौलिये के बिना किसान का गेहूं नहीं बिक पाता इसपर सरकार और प्रसाशन से समुचित व्यवस्था करने की मांग की।