Bareilly News : राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी पीड़ित महिलाओं की दास्तान
स्ट्रेचर पर लेट कर आयी महिला ने न्याय की मांग।महिला अस्पताल का किया निरीक्षण मिली खामियां
Kबरेली। राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल ने आज सर्किटहाउस पहुंच कर पीड़ित महिलाओं के दर्दसुना और उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया ,महिला आयोग की जन सुनवाई में ६ मामले सामने आए,प्रीति कश्यप पत्नी अमित कश्यप मेवाती संजय नगर की है उसकी शादी 28 फरवरी 2016 में हुई थी उसका पति तिलक का रहने वाला है शादी के 2 महीने बाद किसी को ससुराल वालों ने माहिर का घर से निकाल दिया पति ने मारपीट की जिससे रीढ़ की हड्डी टूट गई और दोसाल से बेड पर है और उसका पति शराबी किस्म का है प्रीति अपनी शिकायत लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य के पास गई,उन्होंने अधिकारियों को इंसाफ दिलाने के निर्देश दिए। राज्य महिला आयोग की सदस्य जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया उन्होंने देखा राजमहल आयोग की सदस्य जिला महिलाअस्पताल के शौचालय को देखाजो काफी गंदा था मेडिकल परीक्षण को आयी महिलाओं को जल्द मेडिकल कराने के निर्देश दिए ।महिला आयोग के जन सुनवाई में आशा ज्योति केंद्र,महिला हेल्प लाइन प्रभारी महिला थाना , डिप्टी डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास नीता अहिरवार भी उपस्थित रहीं ।