Bareilly News : उर्स की तैयारियों को लेकर हुई जामिअतुर्रज़ा में मीटिंग
*उर्स की तैयारियों को लेकर हुई जामिअतुर्रज़ा में मीटिंग* *वालंटियर को बांटी गईं जिम्मेदारियां* आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां क़ादरी फज़िले बरेलवी का 100 वां भव्य इंटरनेशनल उर्से रज़वी जानशीन व शहज़ादा ए हुजुर ताजुश्शरिया हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खां क़ादरी क़ाज़ी ए शहर बरेली की सरपरस्ती में पूरी शान व शौकत के साथ मथुरा पुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर जामिअतुर्रज़ा में 3 नवम्बर 2018 से शुरू होने जा रहा है|
*मीटिंग की डिटेल* जानशीन व शहज़ादा ए हुज़ूर ताजुश्शरिया हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खां क़ादरी की सरपरस्ती, एवं उर्स प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा) जनाब सलमान हसन खां क़ादरी की अध्यक्षता में उर्स की तय्यारी और इस भव्य समारोह को कामयाब व शानदार बनाने को लेकर बरोज़ जुमेरात एक अहम् मीटिंग जामिअतुर्रज़ा के कांफ्रेंस हॉल में हुई| मौलाना ज़ाहिद साहिब ने निज़ामत की ज़िम्मेदारी निभाते हुए मीटिंग का आग़ाज़ क़ारी शरफुद्दीन की तिलावते कलामे पाक से किया| फिर फहीम अख्तर ने बारगाहे रिसालत व औलिया ए किराम में नात व मंक़बत के खिराजे अक़ीदत पैश किये| इसके बाद आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां क़ादरी के मुबारक ज़िक्र से मीटिंग को आगे बढ़ाते हुए मौलाना शहज़ाद साहिब ने इस्लाही तक़रीर की और एजेंडा पैश किया जिसमें उर्से रज़वी के बंदोबस्त और नज़्मो नस्क को लेकर विस्तार से चर्चा की|
*ज़िम्मेदारियां* उर्स प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा) जनाब सलमान हसन खां क़ादरी ने उर्स की देखरेख करने वाले वालंटियर को अहम् ज़िम्मेदारियां सोंपी जिसमे लंगर इंतज़ाम, ट्रैफिक व्यवस्था, पब्लिक देखरेख इत्यादि ज़िम्मेदारियां शामिल थीं और मीटिंग में ही उर्स प्रभारी ने वालंटियर कार्ड, व्हीकल पास, स्टेज पास वगैरह जारी कर ज़िम्मेदारों में वितरण किये|
*उर्स के ताल्लुक से ज़रूरी हिदायत* उर्से रज़वी के ताल्लुक से कुछ ज़रूरी हिदायात भी जारी की गई कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन किया जाये| पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने हेतु, अथवा अफवाहों को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश करना एजेंडे में शामिल था| मीटिंग में खासकर इस बात पर भी गौर किया गया कि सोशल मीडिया पर कोई भी खबर ऑफिशियल ही अपलोड की जाये तथा अच्छा काम करने वालों को शील्ड वगैरह से भी नवाज़ा जायेगा|
*बाहर से आने वाले महमान* इस इंटरनेशनल उर्स को देखते हुए अमेरिका, हॉलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, मॉरिशस, बांग्लादेश, सऊदी अरब, मिस्र, श्रीलंका,जिम्बाब्वे और हिंदुस्तान के अतराफ में उर्स का पोस्टर और दावतनामे पोस्ट, ईं-मेल और सोशल मीडिया के ज़रिये भेजे गए थे जिसके बाद बरेली में महमानों की आमद का सिलसिला शुरू हो चुका है|
*उर्स का प्रारंभ* ज्ञात रहे कि उर्स का प्रारंभ दरगाह हुज़ूर ताजुश्शरिया (अज़हरी गेस्ट हाउस) में 3 नवम्बर फज्र नमाज़ के बाद कुरान ख्वानी, नात व मंक़बत और ईशा बाद उलमा की तकरीरों के साथ होगा और इसी तरह 4 व 5 नवम्बर का प्रोग्राम जामिअतुर्रज़ा के मैदान में होगा|
आपको बता दें कि कल 24 अक्टूबर को इस मीटिंग के ताल्लुक से तमाम लंगर कमेटियों को अवगत करा दिया गया था कि मथुरा पुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर जामिअतुर्रज़ा में लंगर के ताल्लुक से अहम् मीटिंग होने जा रही है जिसमें तमाम लंगर कमेटियों से वक़्त पर जामिअतुर्रज़ा पहुंचने का आग्रह किया गया था|
मीटिंग में सनैया रानी, तिलियापुर, बिधौलिया, धन्तिया, पूरनपुर, तिलियापुर, खां गौंटिया, अटरिया, ठिरिया के ज़िम्मेदार निवासियों के अलावा मुफ़्ती शकील, मौलाना अफज़ल मरकज़ी, मौलाना सय्यद अज़ीमुद्दीन अज़हरी, मुहम्मद शाकिर कादरी अज़हरी, मुईन खां, डॉ मेहँदी, दन्नी अंसारी, जाहिद, मुईन अख्तर, खलील क़ादरी, नदीम अहमद सुबहानी, अब्दुल्लाह खां व जामिअतुर्रज़ा और जमात रज़ा ए मुस्तफा के स्टाफ आदि शामिल रहे|
*सलमान हसन खान क़ादरी (सलमान मियां)* *उर्स प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* *जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा*