Bareilly News : मिशन 100 डेज 100 यूनिट्स की बैठक सम्पन्न
बरेली 24 मार्च। उप/संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल ने मिशन 100 डेज 100 यूनिट्स की बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा सभी अधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया गया।
संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि मिशन 100 के अन्तर्गत सूची में कुल 128 इकाईयॉं सम्मिलित हैं जिनमें से अब तक 46 इकाईयॉं कार्यरत हो गयी हैं एवं 41 इकाईयों की धारा-80 हो गयी है। 16 इकाईयों की एनओसी/लाईसेंस संबंधी सभी विभागों से प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है जो इसी माह कार्यरत हो जायेंगी एवं 15 इकाईयॉं विभिन्न विभागों में प्रक्रियाधीन हैं जो 1-2 दिन में कार्यवाही पूर्ण हो जायेगी। लगभग 51 इकाईयॉं उद्यमी स्तर पर प्रक्रियाधीन हैं जिनमें कार्यवाही करायी जा रही है। बैठक में उद्यमियों द्वारा मिशन 100 के अन्तर्गत हो रहे शीघ्र कार्यो के प्रति अधिकारियों का आभार एवं हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में श्री सत्यप्रकाश मै0 ईट एण्ड ईट द्वारा विधुत सुरक्षा के प्रमाण पत्र में पता बदलने हेतु अनुरोध किया गया। सहायक निदेशक, विधुत सुरक्षा द्वारा उद्यमी से पता बदलने संबंधी अनुरोध पत्र लिखा कर प्रमाण पत्र पर पता बदलने संबंधी प्रकरण का निस्तारण किया गया। श्री राहुल सब्बरवाल, मै0 शिव रतन फूड्स द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारी अग्निशमन एवं वेट एण्ड मीजर्स एनओसी हेतु आवेदन किया गया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विधुत विभाग में ऑनलाईन आवेदन किया गया है किन्तु स्टीमेट प्राप्त नहीं हुआ है। श्री मुकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, विधुत वितरण नगरीय-।। द्वारा अवगत कराया गया कि स्टीमेट ऑनलाईन डाल दिया गया है उद्यमी उसको चैक कर सकते हैं एवं शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। श्री मो0 आरिफ, अध्यक्ष, राईस मिलर्स एसोसियेशन्स रिछा द्वारा अवगत कराया गया कि मै0 कबीर इण्डस्ट्रीज द्वारा ह्यूम पाईप अनुमति के संबंध अधि0अभि0, नहर विभाग द्वारा चाही गयी ड्राईंग दिनांक 18-03-2021 को नहर विभाग में उपलब्ध करा दी गयी है। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा सभी विभागों के स्तर पर प्रक्रियाधीन/लम्बित प्रकरणों को सूची में अलग से दर्शाते हुए सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि सूची में सम्मिलित सभी इकाईयों के प्रकरणों पर समय सीमा का इन्तजार किये बगैर शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करें एवं उद्यमियों को भी शीघ्र कार्यवाही हेतु उद्यमी स्तर से सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया जिससे मिशन के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !