Bareilly News : जिला वृक्षारोपण समित-जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न
#dmbareilly #जिला_पर्यावरण_समिति #जिलागंगासमिति #जिला_वृक्षारोपण_समित
जिला वृक्षारोपण समित, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न
जिला पंचायत राज अधिकारी चिन्हित ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित करायें कि सीवेज/ग्राम के नालो का गंदा पानी नदी में न मिलने पायें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने प्रत्येक माह के तीसरे बुद्धवार को वृक्ष संरक्षण दिवस के रूप में मनाये जाने के दिए निर्देश
बरेली, 29 सितंबर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समित, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
सर्व प्रथम जिला गंगा समिति की बैठक में उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री रोहित सिंह द्वारा बताया गया कि मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में 02 माह के अन्दर गंगा समिति द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से एक डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी है जिसके प्रारूप तैयार कर शीघ्र ही समिति के सदस्यों को प्रेषित किया जाएगा।
सभी सदस्य अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।इसी क्रम में प्रभागीय वनाधिकरी श्री समीर कुमार द्वारा उ0प्र0 जल निगम एस0टी0पी0 प्लांट के प्रारम्भ होने के सम्बन्ध में जानकारी की गयी।
जल निगम के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि एक एस0टी0पी0 प्लांट चालू हो गया है और 03 एस0टी0पी0 प्लांट माह दिसम्बर 2023 तक संचालित कर लिये जायेगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एस0टी0पी0 प्लांट से ड्रेन्स व सीवर लाइन को कनेक्ट करने की कार्यवाही भी यथा समय पूर्ण कर ली जाये।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में श्री रोहित सिंह क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मा0 एन0जी0टी0 के निर्देशों के क्रम में पीलाखार नदी के जीर्णोद्वार हेतु योजना तैयार कर प्रस्तुत की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी व अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड एवं सिंचाई खण्ड पीलाखार नदी से लगने वाले ग्रामों का सर्वे करे तथा वेस्ट मैनेजमेंट हेतु प्लान तैयार करें। साथ ही आस-पास के गॉवों में केमिकल फर्टीलाइजर के प्रयोग को भी कम करने का प्रयास किया जाये।
ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड/सिंचाई खण्ड की ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन किया जाये। चिन्हित ग्राम के तालाबों का बायोरेमिडेशन कराया जायें। जिला पंचायत राज अधिकारी चिन्हित ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित करायें कि सीवेज/ग्राम के नालों का गंदा पानी नदी में न मिलने पायें।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु विकसित किये गये सी0एम0 डैशबोर्ड पर सामाजिक वनीकरण का प्रपत्र-37 जोड दिया गया है जिसमें जनपदवार/विभागवार प्रत्येक माह विभागवार जीवित पौधों का विवरण अंकित किया जा रहा है जिसमें 98 प्रतिशत की सफलता पर ए-प्लस ग्रेड अंकित किया जाता है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त विभाग अपने-2 वृक्षारोपण की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करें। इस हेतु सभी विभाग मृत/सूखें पौधों को समय-समय पर नये पौधों से बदल दे जिससे कि शतप्रतिशत सफलता बनी रहें। जिलाधिकारी ने प्रत्येक माह के तीसरे बुद्धवार को वृक्ष संरक्षण दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये।
प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि 01अक्टूबर 2023 से वानिकी नव वर्ष प्रारम्भ हो रहा है जिसके अवसर पर वन विभाग की बहेडी रेंज के अन्तर्गत करनपुर पौधशाला में एक कार्यक्रम आयेजित किया जा रहा है जिसमें सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, उप कृषि निदेशक, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड, डा0 आलोक खरे पर्यावरणविद, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, नगर निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी, पुलिस विभाग व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़