Bareilly news : जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
बरेली। 20 अगस्त। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में निम्न एजेण्डा तय हुआ
1- मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में दिनांक 1 अगस्त, 2022 के अन्तर्गत मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1200 मतदाताओं के स्थान पर 1500 मतदाताओं के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए गए है। इसके कारण मतदेय स्थलों की कुल संख्या 3791 के स्थान पर प्रस्तावित संख्या 3480 है।
2- एक परिवार के सभी सदस्य एक ही मतदेय स्थल पर मतदान करेंगे। 3- दो मतदान केन्द्र के बीच की दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
उपरोक्त निर्देशों के आलवा जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई है कि प्रस्तावित मतदेय स्थलों का अवलोकन कर यदि प्रतिनिधियों द्वारा कोई संशोधन या सुझाव देना चाहें तो वह दिनांक 29 अगस्त, 2022 तक लिखित रूप में दिए जा सकते हैं। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव प्राप्त होने पर सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से जांचोंपरांत संशोधन प्रस्ताव जोड़े या घटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन दिनांक 22 अगस्त, 2022 को किया जाएगा और वर्तमान मतदेय स्थलों के संशोधन संबंधी प्रस्ताव की प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आलेख्य प्रकाशन के उपरांत उपलब्ध करा दी जाएगी। मा. सांसदों/विधायकों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिनांक 2 सितम्बर, 2022 तक दिया जाएगा।
बैठक नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी नवाबगंज, आंवला एवं बहेड़ी, तहसीलदार सदर, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा अन्य सम्.संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।