Bareilly news : मीरगंज खमरिया आज़मपुर की गोटिया में घर में लगी भीषण आग जानवर जल कर बुरी तरह हुए जख्मी
ब्रेकिंग न्यूज़ मीरगंज खमरिया आज़मपुर की गोटिया में ओम किशोर पुत्र चेतराम के घर में लगी भीषण आग आग लगने से चार जानवर जल कर बुरी तरह हुए ज़ख्मी
जिसमें दो जानवरों की मौके पर हुई मौत तीसरा गंभीर हालात में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और डायल 112 आग बुझाते समय मुकेश पुत्र चेतराम ओम किशोर बंटी पुत्र चेतराम गंभीर रूप से आग में झुलस गए डायल हंड्रेड पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतीश पुत्र चेतराम मुकेश पुत्र चेतराम ओम किशोर बंटी पुत्र चेतराम को सीएचसी मीरगंज के लिए रेफर किया सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस एस एच ओ दयाशंकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया राजस्व विभाग से लेखपाल शैलेंद्र प्रताप आदि मौके पर पहुंच गए ऐसा जो मीरगंज में जले हुए पशुओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया
बरेली से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !