Bareilly News : उप्र साहू राठौर होली मिलन में महापौर बोले विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद का कोई
उप्र साहू राठौर होली मिलन में महापौर बोले विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद का कोई दावेदार नही।
बरेली । उत्तर प्रदेश साहू राठौर मोदी एकता मंच ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया कार्यक्रम में महापौर उमेश गौतम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई कहा विपक्ष के पास प्रतियाशी नही है किसको प्रधान मंत्री बनाएंगे बीजेपी सरकार में गरीबो को ऊपर उठाने का काम किया है गरीबो को गैस कनेक्शन बिजली कनेक्शन मुफ्त दिया है किसानों के खाते में दो दो हजार की क़िस्त पहुची है इसबार 400 सीटे पार करके सरकार बीजेपी की बनेगी
उत्तर प्रदेश साहू राठौर मोदी एकता मंच ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संतोष गंगवार केन्द्रीय श्रम मंत्री व विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र कुमार कश्यप सांसद लोकसभा आंवला अन्य पहुचे
कार्यक्रम जौहरी काम्प्लेक्स में रविन्द्र सिंह राठौर जिलाध्यक्ष भाजपा के आवास के सामने मॉडल टाउन बरेली में मनाया गया जनपद के राठौर – साहू समाज के लोग पहुचे