Bareilly News : नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली को स्वर्ण पदक मिला महापौर ने किया सम्मानित
बरेली 1-3 जुलाई 2022 आगरा एयर फोर्स में आयोजित हुई 3rd नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली की राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी की शूटर चहक भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सब यूथ वूमेन कैटेगरी में उत्तर प्रदेश का पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया है | गुरूवार को घर पहुँच कर महापौर उमेश गौतम ने चहक भारद्वाज को सम्मानित किया ।
बरेली मंडल से चहक भारद्वाज पहली सब यूथ वूमेन शूटर है जिन्होंने अपने पहली प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ये उपलब्धि प्राप्त की |
अकादमी के कोच देवव्रत ने बताया कि इस प्रोतियोगिता का आयोजन नेशनल क्रॉसबो एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आगरा एयर फोर्स स्टेशन पर किया गया जिसमे देश के कई राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, से आए प्रतिभागियों ने रिकर्व ,और कंपाउंड क्रॉस बो इवेंट में प्रदर्शन किया
राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी से 3 शूटर्स चहक भारद्वाज, आशीष भारद्वाज, जोहेब खान ने क्रमश
सब यूथ वूमेन रिकर्व क्रॉस बो, सीनियर मेन रिकर्व, सब यूथ मेन में प्रतिभाग किया ।
कोच देवव्रत का कहना है कि क्रॉसबो शूटिंग विदेशों में बहुत ही लोक प्रिय खेल है और कई देशों में खेला जाता है ये भी निशानेबाजी की ही तरह होती है जिसमे राइफल की तरह ही ट्रिगर करके तीर को 10, 18, और 30 मीटर की दूरी से चलाया जाता है जिसमे 2 तरह के क्रॉस बो प्रयोग किए जाते है रिकर्व और कंपाउंड क्रॉस बो आते है
जिसको आने वाले समय में बरेली से भी कई शूटर क्रॉस बो में प्रतिभाग करेंगे और बहुत शीघ्र ही बरेली में भी क्रॉस बो शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
इस नेशनल प्रतियोगिता के आधार पर चहक भारद्वाज का चयन अगले वर्ष 2023 में अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले वर्ल्ड क्रॉस बो शूटिंग ट्रायल सेलेक्शन में चयन हुआ है
चहक की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता आशीष भारद्वाज के साथ साथ अकादमी के कोच देवव्रत और नेशनल शूटर (कोषाध्यक्ष) नेहा के साथ साथ अन्य शूटर्स ने भी शुभ कामनाएं और बधाई दी ।