Bareilly News : मौर्य विकास संस्था ने कराया प्रतिभा सम्मान समारोह
मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।
बरेली। मौर्य विकास संस्था के तत्वाधान में आज मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मनित किया गया
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह एडवोकेट ने पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, उधम सिंह नंगर ,से आये मेधावी छात्रों अभिनन्दन किया
संस्था के महामंत्री सूबेदार शिशु पाल मौर्य ने संस्था के इतिहास पर प्रकाश डाला सम्मान समारोह में 70 प्रतिशत से ऊपरहाई स्कूल के 51 छात्रों ,को इंटर के 10 और स्नातक के 10 और स्नाकोत्तर के5 छात्रों को कुल 85 छात्रों की मुख्य अतिथि डॉक्टर बृजेश कुमार सैनी ने सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य थे,
इसअवसर पर अगम मौर्य, डॉक्टर एम एल मौर्य, डॉक्टर सुरेंद्र मौर्य, दिग्विजय सिंह शाक्य, ,तारा चंद मौर्य, टोडी राम मौर्य, ,हेतराम मौर्य, आदि उपस्थित रहे।