Bareilly News:370 हटाने पर मौलानाओं ने मनाया जश्न बरेली जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया है
370 हटाने पर मौलानाओं ने मनाया जश्न
बरेली जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया है। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने भारी हंगामे के बीच जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की घोषणा की। सरकार के इस फैसले के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। बरेली में मुस्लिमों ने भी धारा 370 समाप्त होने पर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी। इस अवसर पर मौलाना इंतजार अहमद कादरी ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त होने पर आपसी भाई चारा बढ़ेगा। उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब कश्मीर में तरक्की होगी। जश्न में शामिल बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त होने के बाद अब देश भर के लोग कश्मीर में रोजगार कर सकेंगे साथ ही कश्मीर के लोगों को भी देश के अन्य हिस्सों में कारोबार करने का मौका मिलेगा। इससे कश्मीर में तरक्की होगी और घाटी से आतंकवाद का खात्मा होगा।
बाइट-मौलाना इंतजार अहमद कादरी -मुरीद दरगाह आलाहजरत दरगाह बरेलबी समुदाय