Bareilly news : मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने सीएमओ कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
बरेली। मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने आज सचिव सुनीता के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया
और मांग की कि स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर प्रोन्नत किया जाए यह लोग 2018 से प्रोन्नति की मांग करती चली आ रही है जबकि शासन और महाविद्यालय के आदेश बराबर आते रहे हैं । कि इनको प्रोन्नत किया जाए किंतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से अभी तक इनको प्रोन्नति का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है शासन ने प्रोन्नति के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियुक्त किया है अधिकृत भी किया है कि वह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर पूर्ण करें लेकिन मुफ्त चिकित्सा अधिकारी की उदासीनता के चलते यह काम भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है और महिला स्वास्थ्य कर्मियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया और कहा कि जब तक उनका प्रोन्नति का कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से बाहर नहीं जाएंगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ धरना देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमलता उपाध्यक्ष आराधना यादव उपाध्यक्ष शशी प्रभा उपाध्यक्ष प्रियंका राय, उपाध्यक्ष अनमोल, राजकुमारी साहू कोषाध्यक्ष सीमा व्यास संप्रेक्षण अंजू और विनीता यादव उपस्थित रहे