Bareilly News:सैय्यद नूर गाज़ी मिया के कुल में उमड़ा अकीदतमंदों का जनसैलाब
सैय्यद नूर गाज़ी मिया के कुल में उमड़ा अकीदतमंदों का जनसैलाब
बरेली आज दिनक ,3,7,19,को सैय्यद नूर गाज़ी मिया के उर्स मुबारक की तकरीबात बाद नमाज़ ए फजर तिलावते कलाम ए मजीद से हुई सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया शहर के कई इलाकों से चादरों के जुलूस दरगाह पर पहुंचे यहां पर हजारों अकीदत मंदो ने चादर पोशी व गुलपोशी की रस्म,अदा की बाद नमाजे ज़ोहर महफिल के जरिए कवाल मोबिन नियाज़ी ने ख्वाजा गरीब नवाज सरकार वारिस ए पाक सरकार साबिर ए पाक हजरत सैयद नूर गाजी मियां की शान में कलाम पेश करते हुए बुजुर्ग गाने दीन की शख्सियत बयां करते हुए करामातों पर रोशनी डाली अकीदतमंदो ने रूहानी महफिल में बड़ी संख्या में शिरकत की रंग शरीफ के बाद,2,38,बजे। कुल शरीफ की रस्म अदायेगी के बाद हजरत पाशा मियां निजामी ने हिंदुस्तान में अमनो अमन व भाई चारे के लिए खुसूसी दुआ की दरगाह के मुतवल्ली चाँद मोहम्मद ने हाजरीने महफिल को लंगर का तबर्रुक तकसीम करते हुए शासन प्रशासन व नगर निगम का शुक्रिया अदा करते हुए उर्स के समापन की घोषणा की
उर्स की व्यवस्था देखने वालों में रफी घोसी ,वाहिद रज़ा, राईस मिया, वसी वारसी ,कसमुदिन, हसनैन गोसी, यासीन रज़ा ,शाहब बेग ,मिर्ज़ा मुकर्रम बेग, सलमान शम्शी,अज़हर गोसी, हाजी नुरुल्ला,आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे