Bareilly News : सामूहिक टिफिन भोजन कार्यक्रम जो आनंद यहां हैं वह कहीं नहीं है”
#modi_govt_9years #9yearsofmodigovt #drarunkumar #santoshgangwar
डॉ०अरुण कुमार सक्सेना “सामूहिक टिफिन भोजन कार्यक्रम जो आनंद यहां हैं वह कहीं नहीं है”
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मेरी शहर विधानसभा द्वारा आयोजित टिफिन बैठक में शामिल हुआ।
टिफिन बैठक का अनुभव अद्भुत था भाजपा के नए-पुराने साथी सब एक जगह एकत्रित हुए। विचारों के साथ ही घर से लाए गए भोजन का भी आदान-सामूहिक टिफिन भोजन कार्यक्रम जो आनंद यहां हैं वह कहीं नहीं है” हुआ।
मुझे विश्वास है कि इस तरह की टिफिन बैठकें हमेशा सार्थक होंगी।वास्तव में बहुत ही अच्छा लगा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री sri Santosh Gangwar जी, महापौर डॉ० Umesh Gautam जी महानगर अध्यक्ष डॉ० के०एम० अरोरा जी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन