Bareilly news : दहेज के खातिर विवाहिता को ससुराल वालों ने निकाला घर से बाहर
बरेली I प्रार्थिनी का निकाह दिनांक 21/11/2020 को मुस्लिम रीति – रिवाज के अनुसार मुबारिक हुसैन पुत्र सिद्दीक निवासी ग्राम सिकरोडी थाना – बिनावर जिला – बदायूं के साथ हुआ था ।
शादी में मेरे मायके वालों ने तोहफे में करीब 07 लाख रू ० का सामान दिया था . जिसमे एक बुलट मोटरसाइकिल भी थी । शादी में दिये गये सामान से मेरे पति मुबारिक हुसैन , सास , श्रीमती नसीम बानो , देवर आरिफ , हाशिम , नाजिम च अजीम खुश नहीं और मुझसे कहा तेरे मां – बाप ने दहेज में कम सामान दिया है मोटरसाइकिल दे दी कार नहीं दी । अपने वालिद से हमे कार खरीदने के 4 लाख रू ० लाकर दें । मैंने यह बात अपने मां – बाप भाईयों को बतायी तो उन्होंने मेरे ससुराल वालों को समझाया और कहा कि जो हम दे सकते थे शादी में दे दिया है । अब हम कुछ नहीं दे सकते , तभी से उपरोक्त मेरी ससुराल वाले नाराज हो गये और मुझे मुखा – प्यासा रख कर परेशान करने लगे । मेरे मायके वालो को गालियां देते । जब में विरोध करती तो सास व पति मेरे साथ मारपीट करते , सास पूरे घर का काम मुझसे करवाती और कहती कि जब तक यह अपने मां – बाप से हमारी दहेज की मांग पूरी नहीं कराती तब तक इसे हम ऐसे ही तड़पा – तड़पा कर मारेंगे । इसी बीच में गई । दिनांक 02/09/2021 को मैं बुखार से पीड़ित थी . तब मेरी सास व पति ने मुझे बुखार की दया के बहाने से गर्भपात की गोलिया खिला दी जिससे मेरा 2 माह का गर्भ गिर गया , मैं बीमार हो गयी । पति ने मेरा इलाज भी नहीं कराया , हालत ज्यादा खराब होने पर मैंने अपने वालिद को खबर भिजवाई । तब मेरे वालिद दिनांक 08/09/2021 को मेरे घर आये . तब इन लोगों ने मेरे मां – बाप से भी कहा कि तुमने हमे दहेज में कार नहीं दी और न ही उसको खरीदने का पैसा दिया ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !