Bareilly news : विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज के खातिर निकाला घर से बाहर
बरेली I प्रीति देवी पुत्री श्री हर प्रसाद , निवासी ग्राम खमरिया सानी , थाना मीरगंज , जिला बरेली की है । प्रार्थिनी की शादी उसके माता पिता द्वारा अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार प्रदीप कुमार राठौर पुत्र स्व ० श्री सीताराम के साथ सम्पन्न की थी ।
प्रार्थिनी के माता पिता द्वारा दहेज में 5 लाख रुपये नकद , डवल बेड , सोने की चैन बजनी 2 तोला , 2 अंगूठी वजनी एक तोला फ्रिज , वाशिंग मशीन , घरेलू वर्तन व घर में सभी लोगों को कपड़े व अन्य काफी समान दिया था । शादी के बाद प्रार्थिनी विदा होकर ससुराल पहुंची तो उसने देखा कि प्रार्थिनी के पति तीन भाई हैं । जिसमें दो बड़े हैं तथा उनकी शादी हो चुकी है । सभी लोगों का एक संयुक्त परिवार है तथा एक ही घर में रहते हैं तथा एक ही जगह खाना बनता है । प्रार्थिनी का पति उसके साथ लैट्रीन वाली जगह से सम्भोग करने को कहता था तो प्रार्थिनी के मना करने पर उसने प्रार्थिनी को मारापीटा फिर प्रार्थिनी के साथ उसके पति द्वारा लैट्रीन वाली जगह से जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया । प्रार्थिनी के ससुराल वाले प्रदीप कुमार राठौर ( पति ) , श्रीमती खुनखुनक्ती ( सास ) , अजय पाल ( जेठ ) व अजय पाल की पत्नी श्रीमती किरन देवी ( जेठानी ) , विजय पाल ( जेठ ) , व इसकी पत्नी रीतू ( जेठानी ) निवासीगण मोहल्ला जोगी नवादा , चावल मण्डी बनखण्डी नाथ मन्दिर के पास थाना बारादरी जिला बरेली व शिवकुमार पुत्र भगवान दास ( ननदोई ) व इसकी पत्नी श्रीमती रेखा ( नन्द ) , निवासीगण करना थाना स्वार जिला रामपुर व राजेश पुत्री मेघनाथ ( नन्दोई ) व इसकी पत्नी सुषमा ( नन्द ) निवासीगण मोहल्ला परा कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली उपरोक्त लोग प्रार्थिनी को आये दिन कम दहेज लाने की बाबत ताने देते थे , मारते – पीटते थे . मुखा प्यासा रखते थे तथा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे । प्रार्थिनी की ससुराल जब रेखा व सुषमा अपने पतियों के साथ आती थी तो प्रार्थिनी के पति , सास दोनों जेव , जेठानी दानों ननद , नन्दोई प्रार्थिनी से कहते थे कि तुम्हारे मां – बाप ने दहेज में कार नहीं दी है , जिससे हमारी मोहल्ले में बदनामी हो रही है तुम अपने मां – बाप से कार लेकर आओ न ही तो हम सभी लोग तुम्हें इसी तरह से परेशान करेंगे अगर तुम अपने मां – बाप से कार लेकर नहीं आयी तो हम सब लोग मिलकर किसी दिन तुम्हारे ऊपर मिट्टी को तेल डालकर जला कर मार देंगे । प्रार्थिनी द्वारा उपरोक्त दहेज लोभियों से कहा गया कि उसके माता पिता के पास इतना पैसा नहीं है कि वह कार दे सकें क्योंकि शादी में ही काफी कर्ज हो गया था जो अभी तक निवट नहीं पाया है । प्रार्थिनी द्वारा सारी बात अपने मायके आने पर अपने माता – पिता को बतायी तो प्रार्थिनी के पिता द्वारा ससुराल वालों को समझाया गया तो कुछ दिन तक यह लोग शान्त रहे लेकिन दिनांक 01.07.2021 को प्रार्थिनी की दोनों नन्द रेखा व सुषमा अपने पतियों के साथ प्रार्थिनी की ससुराल आयी हुई थी सुबह करीब 8 बजे प्रार्थिनी नाश्ता बना रही थी कि प्रार्थिनी नाशता देने के लिए नन्दोई शिवकुमार व राजेश को देने आयी कि अचानक प्रदीप कुमार राठौर , खुनखुनवती , अजय पाल , किरन देवी , विजय पाल , रीतू , शिवकुमार , रेखा , राजेश व सुषमा ने प्रार्थिनी को बाल पकडकर जमीन पर गिरा लिया और उसको बुरी तरह से मारा पीटा तथा मारपीट कर पहने कपड़ों में घर से निकाल दिया तथा प्रार्थिनी का सारा कपड़ा जेवर रख लिया प्रार्थिनी ने घर आकर सारी बात अपने माता पिता को बताथी तो उसके पिता द्वारा रिश्तेदारों के माध्यम से समझौते का काफी प्रयास किया गया परन्तु उपरोक्त दहेज लोभियों ने कार की मांग पूरी न होने तक घर में रखने से स्पष्ट मना कर दिया , प्रार्थिनी गर्भवती है । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पारित करें ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !