Bareilly news : दहेज के खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या
बरेली दहेज के खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या, नहीं हो रही कोई कार्रवाई, महिला की मां पहुंची एसएसपी दरबार !
गौरी पत्नी प्रेम निवासी गढ़ गंगापुर से विवाह किया था उन्होंने दान दहेज में बहुत रुपए की मांग कर दी इसी के खातिर लक्ष्मी की पुत्री ससुराल द्वारा हत्या कर दी गई आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी की शिकायत उन्होंने आज एसएसपी बरेली है
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !