Bareilly news : विवाहिता की गीजर के गर्म पानी से नहाते समय गैस लीक होने से संदिग्ध हालत में मौत
फतेहगंज पश्चिमी के गांब क़ुरतरा में एक विवाहिता की बाथरूम में गीजर के गर्म पानी से नहाते समय गैस लीक होने से संदिग्ध हालत में मौत हो गयी।
जब वह नहाने के बाद बहुत देर बाद बाथरूम से नही निकली तब उसके पति ने बाथरूम की किबाड़ तोड़कर उसे बाहर निकाला। पति वासुदेव की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने उसकी मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दे दी।जिससे पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मायके वालों ने खबर लिखने तक तहरीर नही दी थी।थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है। v/o – 1 – दरसल आपको बता दे जिला रामपुर की कोतवाली मिलक के गांब रौरे कला निबासी ओमप्रकाश ने अपनी बड़ी बेटी सुषमा की शादी 17 नबम्बर 2015 को गांब क़ुरतरा निवासी वासुदेव के साथ की थी।दोनो बड़े प्रेम से रहते थे। उनके द्वारा एक बेटे का जन्म भी हुआ था।जो अब तीन वर्ष का है। पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह सुषमा बाथरूम में रोज की तरह नहाने गयी थी।बाथरूम में वह गीजर के गर्म पानी से नहा रही थी। काफी देर तक जब वह बाथरूम से नही निकली तब उसके पति ने उसे आवाज दी। आवाज का जबाब नही मिलने पर वासुदेव को चिंता हुई।उसने अन्य घरवालो को बुलाकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। और देखा कि सुषमा वेसुध हालात में जमीन पर पड़ी मिली। परिजन उसे तुरन्त पास में ही एक मेडिकल कालेज में ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। वासुदेव ने उसकी मौत की सूचना अपनी सुसराल दी। जिस पर सुषमा की माँ और भाई धर्मेन्द्र के छोटी बहन चंचल गंगवार पहुँच गए। सुषमा को मृत देखकर उसे मामला संदिग्ध लगा तो उनहाने पुलिस को सूचना कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ रामानन्द राय और थाना प्रभारी अशवनी कुमार ने फोर्स के साथ पहुँचकर लाश को कब्जे में ले लिया। तहसीलदार अरविन्द कुमार तिवारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरवाने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ रामानन्द राय ने बताया विवाहिता की मौत का कारण संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। पहले भी दो लोगो गीजर की गैस से बाथरूम में हो चुके है वेसुध। इस बाथरूम में गीजर की गैस से दम घुटने से सुषमा की मौत होने का पहला मामला नही है। यहां आपको बताते चलें कि जिस बाथरूम में सुषमा मृतक अवस्था में मिली उस बाथरूम में एक बैंटी लेटर भी लगा है, जिससे बाथरूम के अंदर दम घुटने जैसी घटना संभव नहीं है। मृतक सुषमा की छोटी बहन चंचल गंगवार ने बताया की दोनों के बीच आए दिन झगड़े हुआ करते थे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !