Bareilly News : विवाहिता को किया अग्नि के हवाले , मौत
बरेली। थाना विशारतगंज के गांव निसोई निवासी धर्मवीर ने अपनी पुत्री सुनीता की शादी ऋषि पाल पुत्र मानसिंह निबासी जगन्नाथ थाना सिरौली से 5 साल पहले की थी। शादी के बाद से सास सुशीला पति ऋषि पाल आये दिन सुनीता को पीड़ित करते मारते पीटते थे।
पत्नी से जेबर मांगते थे जेबर देने के बाद भी मारते पीटते थे। म्रतक सुनीता के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को तेल डालकर जिंदा जला दिया। मुझे दामाद ने सूचना दी की तुम्हारी लड़की की हालत खराब है। तुरन्त आ जाए मैके बाले पहुचे देखा जमीन पर सुनीता जली हुई पड़ी है, देखा तो मौत हो चुकी थी। ससुराल बाले घर से सब फरार थे। पिता ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा सुनीता के पिता ने सास , नंद , पति आदि के खिलाफ तहरीर दी है।