Bareilly news : मुस्लिम महिला से की शादी , 3 लाख का दहेज़ और अब मारपीट
बरेली के नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला कुरैश नगर के रहने वाले मोहम्मद बाबू ने अपनी पुत्री फरमीन की चार माह पहले नगर के ही मोहल्ला गांधी टोला के रहने वाले मुन्ने के पुत्र आफताब उर्फ बबलू के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के तहत शादी की थी।
बाबू ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार भरपूर दान दहेज दिया जिसमें तीन लाख रुपये शादी से पहले बातचीत होने के समय दिए। शादी होने के तुरंत बाद से ही दहेज लोभी पति और ससुराल में सभी लोग दहेज की मांग करते हुए आए दिन विवाहिता को प्रताड़ित करते और मारते पीटते रहते थे। उसकी इस प्रताड़ना में उसके परिवार के लोग भी सहयोगी भी बने रहते थे ।फिर फ़रमीन कुछ समय से अपने मायके में आ गई फिर 3 दिन पहले समाज के गणमान्य लोगों ने पंचायत कर पीड़ित विवाहिता को उसकी ससुराल भिजवा दिया। ससुरालियों ने फिर से दहेज की मांग की जिसमें 15 लाख रुपए नकद व दस लाख रुपये वाली कार की मांग भी की। जब विवाहिता ने असमर्थता जताते हुए उनसे कहा अब मेरे पिता के पास और दहेज देने के लिए नहीं है।जिससे नाराज़ दूसरे दिन पति सहित कई लोगों ने विवाहिता को बंद कमरे में के जाकर मारा पीटा और उसके बाद किसी के कहने पर कोई गोली खिला दी । जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग आज उसे थाने ले गए थाने से पुलिस ने पीड़ित फ़रमीन को मेडिकल के लिए सीएससी भेज दिया गया सीएससी में डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद बरेली रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।तो वहीं पीड़िता की ओर से नवाबगंज थाने में पति सहित ससुराल के लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !