Bareilly News : ममता शर्मा को तीज क्वीन अवार्ड , मुक्ता शर्मा को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड मिला
बरेली । फ्रेंड्स किट्टी ग्रुप बरेली ने एक होटल राजेंद्रनगर में उसमे हरियाली तीज उत्सव मनाया कार्यक्रम में सभी महिलाएं हरी साड़ी पहनकर आई विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सावन के गीत पर डांस करा बेस्ट ड्रेस परफॉर्मेंस हाऊजी वन मिनटगेम हुए।
ममता शर्मा को तीज क्वीन अवार्ड मिला एवं मुक्ता शर्मा को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड मिला कार्यक्रम का संचालन अलका गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में गीताली विभा पूनम मंजू सरला अपर्णा सीमा अग्रवाल रीना राजपाल आदि बहनों का सहयोग रहा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़