Bareilly News : पुरुष एवं महिला पीआरडी स्वयंसेवकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
बरेली, 23 मार्च। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय 15 दिवसीय पी०आर०डी० स्वयंसेवकों का अपना पुनर्प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विगत दिनांक 09 मार्च से 23 मार्च 2024 तक ग्रामीण स्टेडियम सिमराबोरी पुर विकास खण्ड क्यारा में किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में चारों जनपद कमशः बरेली, शाहजहाँपुर, पीलीभीत एवं बदायूँ के 205 पुरूष एवं महिला पी०आर०डी० स्वयंसेवकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
उक्त प्रशिक्षण वी०सी० श्रीवास्तव उप निदेशक/कमाण्डेन्ट मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र बरेली मण्डल बरेली की देखरेख में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का सम्पूर्ण उत्तरदयित्व जय सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी/एडज्यूटेंट द्वारा शिविर का निर्वाहन उचित प्रकार किया गया।
प्रशिक्षण के संचालन में मौ० दानिश, मनोज कुमार, सोमेन्द्र सिंह, अनुराग कुमार, अंकुर कुशवाहा, अन्नपूर्णा, विशालपाल, शैफाली, मनोज कुमार, फेहद अली खान, अनुज कुमार, हिम्मत सिंह, सतेन्द्र कुमार, कोमल आदि द्वारा कैम्प में रहकर कैम्प को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। तथा हरि ओम एवं विजन्द्रेपाल सिंह आदि का भी विशेष सहयोग रहा।
15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज वी०सी० श्रीवास्तव उप निदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा परेड की सलामी लेकर किया गया।
इस अवसर अमित कुमार सिंह प्रधानाचार्य, ठाकुर साहब इ०का० सिमरा बोरीपुर एवं अमर सिंह अमर सिंह आदि पी०आर०डी० जवान उपस्थित रहे।
यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी ने दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल