Bareilly News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अवैध एंट्री पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,
बरेली। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आरक्षित वन क्षेत्र में कई लोग बिना अनुमति वाहन समेत अंदर आ गए। यह जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने आठ कार पकड़ ली।
नोटिस देकर कार सवारों को तीन दिन के अंदर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। उपस्थित न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
बाइफरकेशन के पास बिना अनुमति प्रवेश कर गए लोग सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने की जांच-पड़ताल तीन दिन के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर रखना होगा अपना पक्ष वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई
पीलीभीत टाईगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी के जारी किए पत्र के मुताबिक पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आरक्षित वन क्षेत्र में रविवार को बाइफरकेशन के पास बिना अनुमति कई वाहन प्रवेश कर गए।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आठ कारो को पकड़ा। जांच-पड़ताल में कार सवार अनुमति नहीं दिखा पाए। टीम की पूछताछ में कार सवार सटीक उत्तर नहीं दे पाए। सभी कार सवारों को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी में उपस्थित होकर अपन पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपस्थित न होने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन