Bareilly News : 550वें प्रकाश पर्व के मुख्य दीवान का श्लोकों से होगा शुभारंभ
15 दिनों से बच्चे कर रहे तैयारियां
बरेली जैसा कि मंगलवार को श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व आ रहा है जिसके लिए सिख धर्म के लोग तरह-तरह की तैयारियां कर रहे हैं इसी क्रम में मॉडल टाउन में रहने वाली मनप्रीत कौर 15 बच्चों के साथ भट्ट साहिबान के श्लोकों की प्रैक्टिस पिछले 15 दिनों से करवा रही हैं मनप्रीत ने बताया कि जिस वक्त श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का गोल्डन टेंपल श्री दरबार साहिब अमृतसर में प्रकाश किया जाता है उस वक्त भट्ट साहिबान के श्लोकों से उस अकाल पूरख परमात्मा एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उसत्त की जाती है। 15 दिनों की मशक्कत के बाद यह बच्चे बिल्कुल तैयार हो गए हैं मंगलवार को विशप मंडल मैं सजने वाले मुख्य दीवान में जब तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश होगा तब यह बच्चे भट्ट साहिबान के श्लोकों से गुरु साहिब की उसत्त करते नजर आएंगे। इन बच्चों की टीम में समरथ कौर, एकस, हरकीरत कौर, गगन, हर्षप्रीत सिंह, गुरप्रीत कौर, रसना, दिलप्रीत, मन्नत, जपसिमरन कौर, प्रभलीन कौर, गुरजस कौर, इनायत कौर, सीरत, सिमप्रीत कौर हैं।