Bareilly News : महिला जागृति मंच ने मिलावट को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
बरेली जनपद बरेली शहर में 73 खाद्य पदार्थों में बड़े पैमाने पर मिलावट और कटौती की जा रही है
दूध खोया पनीर मिठाई कचहरी मिर्च हल्दी नेपाली का तेल ऑयल रिफाइंड मसाले आदि सभी जगह पर मिलावटी बिक रहे हैं यह मिलावटी सामान हमारे किचन में पहुंच रहे हैं तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है समाचार पत्रों में लगातार मिलावट और खली की खबरें प्रकाशित की दुकानदारों ने नमूने फेल होने पर उनसे सौदेबाजी हो जाती है इसलिए अभियान नहीं चलता है खोए से बनी मिठाइयां और बिक्री बाजार में हो रहे हैं ज्ञापन देने वालों में मनु नीरज उपस्थित रही