Bareilly news : सनी के हत्यारों को गिरफ्तार करने और मुआवजे की महर्षि बाल्मीकि सेना ने की मांग
बरेली – बीती 26 जून को कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित होटल मशाल के संचालक और उसके सहयोगियों द्वारा रिटायर्ड फौजी जोगराज के बेटे सनी की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में थाना कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि अभी कुछ आरोपी फरार हैं महर्षि बाल्मीकि सेना के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए शनि के फरार हत्यारों को गिरफ्तार करने तथा मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने और नाबालिक बच्चों के भरण-पोषण के लिए सरकार द्वारा मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।