Bareilly news : महानगर कांग्रेस कमेटी ने कराया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बरेली बुधबार को महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की।

शिविर का प्रारम्भ प्रातः 10 बजे हुआ जिसमें शहर विधानसभा के सभी वार्डों के अध्यक्ष तथा पूरी महानगर कांग्रेस कमेटी समेत लगभग 150 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।प्रशिक्षण शिविर में 5 अलग अलग सेशन हुए जिसको बाहर से आये हुए प्रशिक्षकों ने संबोधित किया और सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस की रणनीति और चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में चर्चा और प्रशिक्षित किया।बाहर से आये हुए प्रशिक्षक प्रोफेसर यशपाल सिंह,डॉ हरीश गंगवार, माजिन हुसैन,आसकार अहमद जी ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया।सभी ने अलग अलग क्षेत्र के मुद्दों पर प्रशिक्षित किया। शिविर को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कांग्रेस महासचिव, यूपी की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में सभी जगह प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसको स्वयं प्रियंका गांधी अगुवाई कर रही हैं, प्रियंका गांधी का उद्देश्य है कि हमारे कार्यकर्ताओ को हमारे गौरवशाली इतिहास और कांग्रेस के योगदान के विषय में अधिक से अधिक जानकारी कर आम लोगों तक पहुचाई जा सके तथा हमारा कार्यकर्ता भाजपा की झूठी भ्रामक राजनीति के मुहतोड़ जबाब दे सके इसी क्रम में आज बरेली में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा था जिसको आज बेहतर तरीके से आयोजित किया गया।पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि जैसा आज भारतीय जनता पार्टी ने देश में झूठ और जुमलों के बल पर सरकार बनाकर हमारी देश की जनता को भ्रामक किया है जिसको जबाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रशिक्षण शिविरों में तमाम जानकारी और भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने तथा देश की जनता को इस भारतीय जनता पार्टी की देशविरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।प्रदेश सचिव अजय सारस्वत सोनी ने कहा कि जैसा कि पिछले दिनों में कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है जिससे हमारे कार्यकर्ताओ में जोश ऊर्जा का संचार होगा और चुनाव में उतरने के गुर सीखने को मिलेंगे।प्रेमप्रकाश अग्रवाल ने बताया निश्चित ही पार्टी का यह निर्णय और कार्यक्रम पार्टी को नई दिशा प्रदान करेगा और कार्यकर्ता ज्ञान और जोश से लबरेज होकर चुनाव में उतरेंगे।नाहीद सुल्ताना ने बताया कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार पिछले काफी दिनों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में मजबूती से उतरी है इससे कार्यकर्ताओं में कार्य करने का जज्बा जागृत हुआ।कृष्णकांत शर्मा ने बताया पार्टी द्वारा निरंतर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना निश्चित ही संगठन के निर्माण में विशेष भूमिका अदा करेगा। तथा इन प्रशिक्षण शिविरों में कांग्रेस पार्टी के इतिहास और कांग्रेस पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी और ज्ञान कार्यकर्ताओं को और ज्यादा मजबूत करेगी। शिविर में हाजी इस्लाम बब्बू, काशिम कश्मीरी,महेश पंडित जी,,विजय मौर्या,योगेश जौहरी, पारस शुक्ला, हर्षित दुबे, मोनू पांडे, बिलाल कुरैशी,अनुज गंगवार,धीरज दीक्षित,सुरेंद्र सोनकर राजेन्द्र सागर,अकील अहमद,सरबत हुसैन,उमेश आर्य,राजेश कुमार, रमित मेहरोत्रा, संजीव अग्रवाल,कादिर खान, मोहम्मद नदीम,आशीष दुबे,आदर्श दुबे, शिवांश शर्मा, मोहम्मद अफजल,पुरषोत्तम सिंह,कमलेश ठाकुर,सुचित्रा सिंह,कुमकुम शर्मा हेमा बत्रा,संगीता कौशल आदि उपस्थित रहे

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: