Bareilly news : मदीना शाह का इमामबाड़ा के पास , गरीब की दुकान पर गिरा पेड़
बरेली में मदीना शाह का इमामबाड़ा के पास एक गरीब के घर में बड़ा सा गूलर का पेड़ था
जो की आंधी पानी आने से उनकी दुकान पर गिरा दुकान पर टीने पड़ी हुई थी जो कि पेड़ से सब टूट फूट गई और इस गरीब का नुकसान काफी हो गया
बरेली से मुश्ताक़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट !