Bareilly News – मदन मोहन वेलफ़ेयर सोसाइटी ने स्वच्छ जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों के साथ निकाली रैली

बरेली ( अमरजीत सिंह )- नगर निगम के सौजन्य से मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी ने स्वच्छ जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों के साथ निकाली रैली

आज नगर निगम की पहल के माध्यम से सभी एनजीओ को स्वच्छता के अंतर्गत टास्क दिया गया है एनजीओ की सहायता से सभी वार्ड मैं स्वच्छता का संदेश देना है स्वच्छता का संदेश हमें घर-घर तक पहुंचाना है इसके लिए नगर निगम ने एनजीओ की सहायता से यह कार्य किया जा रहा है हम अपने शहर को तभी स्वच्छ रख सकते हैं जब हम अपने घर से शुरुआत करेंगे इसीलिए जन-जन तक यह संदेश दे रहे हैं और आज अनामीप पब्लिक स्कूल वार्ड 19 आलोक नगर के बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान के बारे में बच्चों को बताया ताकि बच्चे अपने घर जाकर अपने पेरेंट्स को बताएं कि हमें अपने घर में दो डस्टबिन रखने हैं और एक में गीला कूड़ा दूसरे में सूखा कूड़ा रखना है गीले कूड़े से हम घर में खाद भी बना सकते हैं और जो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने आते हैं उनको भी हमें कूड़ा देने में सुविधा रहेगी सूखे कूड़े को हम री साइकिल की की तरह यूज कर सकते हैं कबाड़ी वाले को देख कर भी पैसे ले सकते हैं इसलिए कचरा भी हमारे लिए उपयोगी साबित र होगा आसपास अपने वातावरण को स्वच्छ रखें साफ रखें तो कोई बीमारी भी नहीं आएगी क्योंकि बीमारी भी गंदगी में ही पैदा होती है बच्चों ने रैली निकालकर जागरूकता के नारे भी लगाए और शपथ ली कि अब हम अपने घर को अपने मोहल्ले को अपने वार्ड को अपने बरेली शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे इसमें सभी का सहयोग मिला स्कूल के प्रबंधक संजय सक्सेना नीरू सक्सेना हेमा संस्था की अध्यक्ष सुधा सक्सेना ममता जयसवाल नंदा अग्रवाल सोनी सक्सेना हिमांशु सरोज शेफाली मीरा सक्सेना बबली सुलेखा आदि सभी का संस्था की तरफ से सहयोग करने के लिए धन्यवाद करती हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: