Bareilly news : मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया
बरेली I दिनांक 18 जुलाई 2022 को नगर निगम की आई ई सी टीम (अंकिता पाण्डेय, सीमा यादव, अनिता कश्यप, अनुज उपाध्याय) तथा मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुधा सक्सेना उपाध्यक्ष अंजू भारद्वाज द्वारा सैंट पॉल स्कूल में एक स्वच्छता कार्यक्रम कराया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी को स्वच्छता के बारे में अवगत कराते हुए कूड़े के सैग्रीगेशन के बारे में बताया गया, होम कंपोस्टिंग के बारे में बताया गया साथ ही साथ स्वच्छता एप के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इसके उपरान्त सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को प्लास्टिक से होने वाले हानियों के बारे में अवगत कराया गया साथ ही साथ सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा पॉलिथीन मुक्त शपथ ली गई। अंत में स्कूल के बच्चो द्वारा वृक्षारोपण भी कराया गया।