Bareilly News:लकी शर्मा पुत्र चंद्र प्रकाश शर्मा ने ₹100000 की रंगदारी मांगने को लेकर एसएसपी शिकायत
लकी शर्मा पुत्र चंद्र प्रकाश शर्मा ने ₹100000 की रंगदारी मांगने को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत प्रार्थी लकी शर्मा पुत्र चंद्र प्रकाश वर्मा निवासी 210 बुखार पुरा थाना बारादरी जिला बरेली का है
उन्होंने बताया मेरे पिता चंद्र प्रकाश शर्मा ने अभियुक्त जगदीश शरण रस्तोगी पुत्र श्री गोपीनाथ रस्तोगी निवासी 91 एकता नगर थाना प्रेमनगर जिला बरेली से अपनी व्यक्तिगत जरूरत के लिए ₹300000 उधार लिए थे जगदीश शरण रस्तोगी अवैध रूप से ब्याज का काम करता है और उसके पास ब्याज के काम के करने के संबंध लाइसेंस नहीं है जगदीश को उधार दिए गए पैसों में से ₹470000 दे चुके हैं 811 जगदीश जगदीश शर्मा और उनके माता-पिता को कमरे में बंद कर लिया इसकी शिकायत करने एसएसपी बरेली से आए हैं