Bareilly news : प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी अपनी जान
बरेली के भुता थाना क्षेत्र के ब्रह्मापुर गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक और युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन यह प्रेम प्रसंग उनके घर वालों को रास नहीं आ रहा था लेकिन साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल कई बार परिवार वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी एक न सुनी गई
आज सुबह प्रेमी युगल ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया जहर खाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई परिवार वालों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि ग्रामीणों के मुताबिक दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे गहनता से जांच करवाएंगे ।