Bareilly News : उड़ीसा मॉडल पर निकली बरेली इस्कॉन से भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा
उड़ीसा मॉडल पर निकली बरेली इस्कॉन से भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा
बरेली इस्कॉन मंदिर की ओर से संरक्षक श्री गिरधर गोपाल खण्डेलवाल के नेतृत्व में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा उद्यान से शुभारम्भ हुई । भगवान श्री जगन्नाथ , श्री बलदेव व माता सुभद्रा का सवागत हुआ उन्हें छप्पन भोग प्रसाद लगाया भक्तों ने रस्सा खेचकर उड़ीसा मॉडल पर भगवान का कराया भ्रमण और सुंदर सुंदर झाकिया निकाली भरपूर जोश के साथ इस्कान कलाकारों की ढोलक पर भक्तों ने डांस किया मन मोह लिया शोभा यात्रा में हरे रामा हरे कृष्णा के जयकारे लगाए समापन में हरी नाम संकीर्तन संस्कृत कार्यक्रम श्री जगन्नाथ कथा परवचन हुए इस मौके पर : श्री गिरधर गोपाल खण्डेलवाल , संजीव अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , गोयल डॉ० उमेश गौतक , पंकज अग्रवाल , देवेन्द्र खण्डेलवाल , अभय जसौरिया सशील अग्रवाल ,, डॉ0 विनय खण्डेलाल , अनुपम कपूर