Bareilly News:बरेली स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को दिया जा रहा है लॉलीपॉप
बरेली स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को दिया जा रहा है लॉलीपॉप
बरेली ब्रेकिंग, बरेली को स्मार्ट सिटी के नाम पर नारा देने वाले भारतीय जनता पार्टी के मेयर उमेश गौतम ने कसम खाई है कि बरेली को स्मार्ट सिटी बना कर ही रहेंगे लेकिन बरेली की एक जानी-मानी जगह शमशान भूमि जहां पर हर कोई अपने माता-पिता या रिश्तेदार परिवारी जन को दफनाने के लिए श्मशान भूमि ले जाता है तो देखिए रास्ते का आज जो कि रेलवे लाइन के नारे रोड को बना दिया तालाब जहां पर आए दिन डेड बॉडी ओं का गिरना लगा रहता है और दिन में कम से कम 10 डेड बॉडी या आती जाती रहती हैं उस रोड पर पानी इस कदर भरा हुआ है जो कि वह डेड बॉडी को अंदर पानी में घुस कर ले जाते दिख रहे हैं आइए दिखाते हैं एक तस्वीर, ज्ञात हो कुछ वर्ष पहले एक पहले वाली की मौत हो गई थी उसी पानी में गिर कर पड़ोस में एक स्कूल भी है और रोड पर एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसमें आए दिन पानी में करंट उतर आता है जिसमें जनहानि आए दिन होती रहती हैं पिछले कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर से बिजली उतर आने के कारण एक गाय की भी मौत हुई थी ! पानी में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं वहां के निवासियों ने कई बार नगर निगम जाकर कंप्लेंट की लेकिन आज तक कोई असर नहीं हुआ क्या विभाग को नहीं पता !