Bareilly news : लोदी टोला वार्ड नंबर 62 मैं लोगों ने मिलकर चंदा करके अपनी गली की नालियां ऊंची करवाई
बरेली के पुराना शहर लोदी टोला वार्ड नंबर 62 मैं नगर निगम का काम खुद मोहल्ले वाले मिलकर कर रहे हैं
लोगों ने मिलकर चंदा करके अपनी गली की नालियां ऊंची करवाई और खुद सारी नालियों की कीचड़ उठा उठा कर फेंकी नगर निगम कुछ नहीं करता है नहीं यहां का पार्षद कोई ध्यान देते हैं मामला चमगादड़ वाला बाग हबीब शाहा मियां की मजार वाली गली का है
बरेली से मुश्ताक़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट !