Bareilly news : कचहरी पर हुई मारपीट की निष्पक्ष जांच कराने की मांग लोधी सेना ने की
बरेली लोधी सेना के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ लोधी नेता राजरानी लोधी को अधिवक्ता अरुण सक्सेना व उनके बेटे द्वारा निर्दयता पूर्ण तरीके 17 मई 2022 को चेंबर में पीटा गया और उल्टा उन पर ही वकील को पीटने का आरोप लगाया गया
यह कैसी पिटाई है राजरानी ने बताया जिसमें वकील को चोट भी नहीं आई कि राजधानी के सर में चोट आई है क्योंकि पीड़िता राजनीतिक दल से ताल्लुक रखती है
उनके चेंबर में बात करने गई थी वहां पर कुछ लोगो ने पीटा बकील नहीं लग रहे थे उन्होंने राजरानी को पीटा और उल्टा उन पर मुकदमा लिखा दिया लोधी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मांग की है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच करें और दोषी वकीलों खिलाफ कार्रवाई की जाए। इलाज के दौरान धर्मेंद्र लोधी , बीआर वर्मा , मोर सिंह लोधी , महेंद्र लोधी , आदि मौजूद रहे।