Bareilly news : सफ़र-ए-हज में छोटी बड़ी मालूमात आजमीन को दी गई
हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खलील हॉयर सेकेंडरी स्कूल में बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी की देखरेख में किया गया,जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य हज हज कमेटी के सदस्य डा .सैयद एहतेशाम उल हूदा ने हज यात्रियों को मिलने वाली सहूलियतो के बारे में बताया,शिविर में बड़ी संख्या में हज यात्रियों ने शिरकत की,इस मौके पर हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ व अहमद उल्लाह वारसी ने आजमीन को हज की मुबारकबाद दी,
शिविर में बरेली हज सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी व सय्यद कंबर हुसैन ने हज के अरकान और एहराम बांधने का तरीका बताया,
नजमुल एसआई खान,अहमद उल्लाह वारसी,आसिम हुसैन क़ादरी,आफताब मिर्ज़ा, वसी अहमद वारसी,हाजी अज़मी,मोहम्मद शादाब, तस्लीम अखतारी, ताजुद्दीन,हाजी उवैस खान, इरफान कुरैशी, हाजी ताहिर,ऐजाज़,फैसल शम्सी,हाजी नौशाद अली खां आदि का विशेष सहयोग रहा,और हज यात्रा से जुड़ी मालूमात की किताबें भी आजमीन को बाँटी गई।
बरेली हज सेवा समिति के सचिव हाजी फैज़ान ख़ाँ क़ादरी ने बताया कि कल ज़िला अस्पताल में वेक्सीन लगने की संभावना हैं यदि आज रात तक वेक्सीन बरेली आ गई तो 31 मई को वेक्सीन और मेडिकल सर्टिफिकेट जारी होंगे,आजमीन 8476910786,9412123786,9411007866 पर वेक्सीन के सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,अपना एक फोटो,कवर नम्बर की कॉपी और अपनी फिटनेस की डिटेल साथ लेकर आएं वेक्सिनेशन के कार्ड मिल चुके हैं बस वेक्सीन आते ही वेक्सिनेशन होगा।